Ι परिचय
स्टॉक मार्केट में काम करते समय आपको कुछ बातो को सीखना बहुत जरुरी होता है I उन जरुरी चीज़ो में से एक है कैंडलस्टिक पैटर्न I इन्वेस्टिंग हो या ट्रेडिंग, अगर कोई व्यक्ति फाइनेंस की इस दुनिया में सफलता पाना चाहता है और उसका सपना है की वह एक अच्छा इन्वेस्टर या ट्रेडर बने, तो उसे कैंडल्स को पहचानने में महारत हासिल करनी होगी Iआज इस महत्वपूर्ण लेख में हम ट्रेडिंग से जुडी कुछ महत्वपूर्ण कैंडलस्टिक पैटर्न(All candlestick pattern in hindi) के बारे में जानेंगे I जिनके बारे में जानना एक ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए अति आवश्यक है I
अगर आपने कभी ट्रेडिंग के चार्ट को देखा होगा तो आपको उस पर बहुत प्रकार के कैंडल्स देखने को मिली होगी I उस चार्ट में कई प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न होते है I इन पैटर्न्स में कुछ को बुलिश पैटर्न कहा जाता है और कुछ पैटर्न्स बियरीश पैटर्न्स कहलाते है I इन पैटर्न में भी कुछ पैटर्न्स ऐसे होते है जो की सिर्फ एक कैंडल की मदद से बनते है, जिन्हे सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है I कुछ पैटर्न्स दो कैंडल्स के द्वारा बनते है जिन्हे डबल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है और कुछ पैटर्न्स तीन कैंडल्स की मदद से बनते है जिन्हे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है I
बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न प्राइस को ऊपर लेके जाते है जबकि बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न प्राइस के निचे गिरने का संकेत देते है I
Ι कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होते है?
शेयर मार्केट में किसी कंपनी या किसी इंडेक्स के चार्ट पर लाल और हरी कैंडल स्टिको से कुछ पैटर्न बनते है जिन्हे की कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है I ये पैटर्न कई प्रकार के होते है I ये पैटर्न एक कैंडल , दो कैंडल या तीन कैंडल से मिल कर बनते है I
अगर आपने कभी ट्रेडिंग के चार्ट को देखा होगा तो आपको उस पर बहुत प्रकार के कैंडल्स देखने को मिली होगी I इनमे दो प्रकार के पैटर्न होते है I एक होता है बुलिश और एक बियरीश I इनमे से कुछ पैटर्न ऐसे होते है जो की तीन कैंडल्स के मेल से बनते है, कुछ पैटर्न्स दो कैंडल्स की मदद से तो कुछ पैटर्न्स ऐसे होते है जिन्हे बनने के लिए किसी दूसरी कैंडल की आवश्यकता नहीं होती है, वे अपने आप में ही एक पैटर्न होते है, जिन्हे सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न के नाम से जाना जाता है I
बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न प्राइस को ऊपर लेके जाते है जबकि बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न प्राइस के निचे गिरने का संकेत देते है I
Ι कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते है?
कैंडलस्टिक पैटर्न दो प्रकार के होते है:-
1. बुलिश कैंडलस्टिक पेटर्न:
बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न वैसे पैटर्न होते है जो हमें मार्केट के ऊपर जाने की सम्भावना के बारे में बतलाते है I स्टॉक मार्केट की दुनिया में बुल का मतलब बढ़ोतरी और ऊचाई होता है I ये बुलिश पैटर्न हमें यह संकेत देते है की यहाँ से बाजार की ऊपर जाने की सम्भावना है I
2. बियरिश कैंडलस्टिक पेटर्न
बियरीश पैटर्न बुलिश के विपरीत कार्य करते है है I मतलब की ये ऐसे पैटर्न होते है जिसके बनने के बाद मार्केट में गिरावट आती है, यानि की प्राइस निचे की और गिरता है, उन्हें बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है I
जो कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पर बनते है, उनके बनने के भिन्न तरीके होते है I इनमे से कुछ पैटर्न्स को बनने के लिए सिर्फ एक कैंडल काफी होती है तो कुछ पैटर्न्स दो कैंडल की मदद से बनते है, और कुछ पैटर्न्स ऐसे होते है जिन्हे बनने के लिए तीन कैंडल्स का सहारा लेना पड़ता है I इस प्रकार उन्हें कैंडल्स की संख्या के आधार पर तीन अलग वर्गो में बाटा गया है-
A. Single candlestick pattern:
सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न एक ऐसा पैटर्न होता है जिसे बनने के लिए अपने साथ किसी अन्य कैंडल की सहायता नहीं लेनी पड़ती है यह सिर्फ एक ही कैंडल की मदद से बनता है I
B. Double candlestick pattern:
डबल कैंडलस्टिक पैटर्न ऐसे पैटर्न होते है जिनके निर्माण में दो कैंडल्स का प्रयोग होता है इसलिए इन्हे डबल कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है I
C.Triple candlestick pattern:
वैसे कैंडलस्टिक पैटर्न जिनको बनने के लिए तीन कैंडल की जरुरत होती है उसे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है I
कैंडलस्टिक पेटर्न के प्रकार (Types of all candlestick pattern in hindi)
इस लेख में हम आपको बुलिश और बियरीश के पांच पैटर्न्स के बारे में बताएँगे I
1. Hammer candlestick pattern in hindi:-
हैमर एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है, और साथ ही एक महत्वपूर्ण बुलिश पैटर्न भी है I यह कैंडल डाउन ट्रेंड के दौरान बनता है I इस पैटर्न के बनते है शेयर का प्राइस ऊपर की ओर जाने की बहुत ज्यादा उम्मीद होती है I यह कैंडल हथौड़े के आकार का होता है I
इसे पहचानने के लिए आपको कुछ चीज़ो पर ध्यान देना होगा I:
- यह पैटर्न तभी काम करेगा जब यह किसी डाउन ट्रेंड में बनता है मतलब की शेयर की प्राइस गिर रही होनी चाहिए I प्राइस के टॉप और अपट्रेंड के दौरान यह पैटर्न काम नहीं करेगा I
- हैमर कैंडल की निचे की lower shadow बड़ी होनी चाहिए लगभग हैमर के बॉडी की दोगुनी I और उसकी upper shadow या तो छोटी होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए I
- अगर हैमर कैंडल की पोजीशन और आकार सही हो तो इसका रंग मायने नहीं रखता है I यानि की यह लाल यह हरा किसी भी रंग का हो सकता है I लेकिन हरे रंग के हैमर के काम करने की सम्भावना लाल के मुकाबले कुछ ज्यादा होती है I
- हैमर कैंडल के कन्फोर्मशन के लिए हमें यह इंतज़ार करना होगा की हैमर कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल हैमर के हाई को ब्रेक करे, मतलब की उसके ऊपर क्लोज हो I तभी जाकर वह एक हैमर पैटर्न माना जायेगा I
2. Hanging man candlestick pattern in hindi:-
हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न देखने में बिलकुल हैमर की तरह ही होता है लेकिन इसके बनने की पोजीशन अलग होने के कारन इसे बियरीश पैटर्न कहा जाता है I मतलब की इस पैटर्न के बनने के बाद शेयर का प्राइस निचे गिरता है I इसलिए यह एक bearish candlestick pattern है I
इसको भी पहचानने के लिए हमें कुछ बातो का ध्यान देना पड़ता है:-
- हैमर कैंडल के विपरीत यह हैंगिंग मैन पैटर्न तभी काम करेगा जब प्राइस किसी अपट्रेंड में हो I मतलब की प्राइस ऊपर की और जा रहा हो I और यह प्राइस के चार्ट के टॉप पर बने I
- इस हैंगिंग मैन पैटर्न में भी हैमर की तरह इसकी ऊपर की upper shadow छोटी और lower shadow इसके बॉडी के दोगुनी होनी चाहिए I
- हैमर की तरह इस कैंडलस्टिक पैटर्न का भी कलर लाल या हरा कुछ भी हो सकता है I बशर्ते इसके बनने की पोजीशन सही होनी चाहिए I
- ये कैंडलस्टिक पैटर्न तभी सही माना जायेगा जब इसके बनने के बाद इस पैटर्न के बाद बनने वाली कैंडल हैंगिंग मैन का low ब्रेक करे I मतलब की अगली कैंडल इस कैंडलस्टिक पैटर्न के निचे क्लोज करनी चाहिए I
3. Inverted hammer candlestick pattern in hindi:-
inverted hammer pattern एक बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न है I यह दिखने में हैमर कैंडल के बिलकुल उल्टा होता है, इसलिए इसे इनवर्टेड हैमर कहते है I इस पैटर्न का काम भी बिल्कुल हैमर कैंडल जैसा ही है I ये पैटर्न भी डाउन ट्रेंड में बनता है और इसके बनने के बाद शेयर की कीमत रिवर्स होकर ऊपर की ओर चली जाती है I इसलिए यह एक bullish candlestick pattern है I
inverted hammer candlestick pattern को पहचानने के लिए कुछ जरुरी बातो का ध्यान देना होता है:-
- inverted hammer पैटर्न का मतलब होता है की उल्टा हथौड़ा I ये पैटर्न भी भी बिलकुल हैमर पैटर्न के जैसा ही काम करता है I अतः यह एक bullish candlestick पैटर्न है I
- inverted hammer pattern का आकार हैमर पैटर्न के बिलकुल उल्टा होता है I मतलब की इसकी ऊपर की upper shadow का साइज इसके बॉडी के साइज के दोगुना होता है और इसका lower shadow का साइज या तो बहुत छोटा होता है या बिल्कुल भी नहीं होता है I
- इस कैंडलस्टिक पैटर्न को तभी सही मन जाता है जब यह किसी डाउन ट्रेंड में यानि की प्राइस के गिरने के बाद बने I तभी जाकर यह एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न की तरह कार्य करेगा I
- हैमर और हैंगिंग मैन की तरह इस पैटर्न का भी कलर कुछ खास मायने नहीं रखता है I यह लाल या हरा दोनों रंग का हो सकता है I लेकिन हरे रंग के होने पर इसके काम करने की सम्भावना और भी बढ़ जाती है I
- बाकि सभी पैटर्न की तरह यह कैंडलस्टिक पैटर्न भी तभी काम करेगा जब इसके बनने के बाद अगली कैंडल इसका हाई ब्रेक करे I मतलब की अगली कैंडल इसके ऊपर क्लोज करे I
4. Shooting star candlestick pattern in hindi:-
शूटिंग स्टार एक बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न है I यह देखने में बिलकुल ही inverted hammer पैटर्न की तरह होता है I फर्क बस इतना है की यह डाउन ट्रेंड में न बनकर अपट्रेंड में बनता है I और इसके बनने के बाद मार्केट निचे गिरने लगता है I इसलिए यह एक bearish candlestick pattern माना जाता है I
शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न की कन्फॉर्मेशन के लिए हमें कुछ बातो पर ध्यान देना होता है:-
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का फार्मेशन अपट्रेंड के दौरान यानि की प्राइस के ऊपर बढ़ते समय होना चाहिए I तभी यह एक सही पैटर्न माना जायेगा I
- शूटिंग स्टार पैटर्न में इनवर्टेड हैमर की तरह ऊपर की upper shadow उसके बॉडी के दोगुनी लम्बी होती है I और इसके निचे की shadow या तो बहुत छोटी होती है या बिल्कुल भी नहीं होती है I
- शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न भी किसी कलर की हो सकती है I लेकिन लाल कलर की शूटिंग स्टार कैंडल के काम करने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है, क्योकि यह एक bearish candlestick pattern है I
- हर कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह यह पैटर्न भी तभी काम करेगा जब इस पैटर्न के बनने के बाद अगली कैंडल में इसका low ब्रेक हो I नहीं तो यह पैटर्न नहीं माना जायेगा
5. Bullish engulfing candlestick pattern in hindi:-
Bullish engulfing एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है I यह एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जिसको बनने के लिए दो कैंडल्स की जरुरत पड़ती है I यह कैंडलस्टिक पैटर्न डाउन ट्रेंड में बनता है I जब डाउन ट्रेंड में एक रेड कैंडल बनती है और उसके बाद एक ऐसी हरी कैंडल बनती है जो की उस लाल कैंडल को पूरी तरह से कवर कर ले, उसे bullish engulfing पैटर्न कहते है I engulf का मतलब होता है ‘निगलना’ जैसा की हरी कैंडल लाल कैंडल के साथ करती है I
हर कैंडल पैटर्न के जैसे यह पैटर्न भी तभी काम करता है जब इसके बनने के बाद अगली कैंडल इसके हाई को ब्रेक करे I मतलब की bullish engulfing pattern के ऊपर क्लोज करे I
6. Bearish engulfing candlestick pattern in hindi:-
Bearish engulfing pattern एक बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न है I यह bullish engulfing पैटर्न के बिलकुल विपरीत काम करता है I यह पैटर्न एक अपट्रेंड के दौरान बनता है I यानि की जब प्राइस ऊपर की ओर जा रहा हो तब यह पैटर्न बनता है और इसके बनने के बाद मार्केट के गिरने की संभावना यानि की निचे आने की संभावना होती है I
जब मार्केट एक अपट्रेंड में होता है मतलब की शेयर की कीमत ऊपर की ओर जा रही होती है तो तब यह एक पैटर्न बनता है जब एक हरी कैंडल बनती है और उसके बाद एक लाल कैंडल बनती है जो की उस हरी कैंडल को पूरी तरह से कवर कर लेती है, तब उसे bearish candlestick pattern कहते है I इस पैटर्न में लाल कैंडल हरी कैंडल को पूरी तरह से निगल जाती है I
7. Bullish harami candlestick pattern in hindi:-
bullish harami एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न है जैसा की इसके नाम से पता चलता है I यह एक डबल कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की दो कैंडल्स की सहायता से मिलकर बनता है I यह डाउन ट्रेंड मार्केट में बनता है और इसके बनने के बाद मार्केट के ऊपर की ओर रिवर्स होने की संभावना होती है I
bullish harami कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानने के लिए आपको कुछ बातो का धयान देना होगा:-
- bullish harami कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा एक डाउन ट्रेंड के दौरान ही बनना चाहिए I जिस समय प्राइस गिर रहा होता है और यह चार्ट के बॉटम पर बनता है तभी यह एक bullish harami candlestick pattern माना जाएगा I
- डाउन ट्रेंड के दौरान एक बड़ी रेड कैंडल बनने के बाद एक छोटी सी ग्रीन कैंडल उस लाल कैंडल के बीच में बननी चाहिए I
- इस पैटर्न में बड़ी सी लाल कैंडल बनने के बाद बनने वाली एक छोटी से हरी कैंडल उस लाल कैंडल के बीच में बननी चाहिए I और हरी कैंडल का क्लोजिंग प्राइस लाल कैंडल के क्लोजिंग प्राइस से ऊपर होना चाहिए I तभी यह एक bullish harami pattern माना जायेगा I
8. Bearish harami candlestick pattern in hindi
bearish harami एक बियरीश कैंडलस्टिक पैटर्न है जो की bullish harami के बिलकुल विपरीत कार्य करती है I यह पैटर्न किसी अपट्रेंड के दौरान बनता है I जब मार्केट का प्राइस ऊपर की ओर जा रहा हो I और इस पैटर्न के बनने के बाद मार्केट के निचे गिरने की संभावना होती है I
जब मार्केट किसी अपट्रेंड में होता है तब किसी एक बड़ी सी ग्रीन कैंडल के बाद एक छोटी सी रेड कैंडल बनती है I वह रेड कैंडल उस ग्रीन कैंडल के बिलकुल बीच में बनती है I तो यह एक bearish harami candlestick pattern माना जाता है I और इसके बनने के बाद मार्केट के निचे गिरने की संभावना होती है I
9. Bullish Marubozu candlestick pattern in hindi:-
Bullish marubozu एक बहुत है मजबूत और शक्तिशाली बुलिश कैंडल है I यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है I यह एक हरे रंग की बहुत ही बड़ी बुलिश कैंडल होती है जो की डाउन ट्रेंड के दौरान बनती है I इस कैंडल के बनने के बाद प्राइस के रिवर्स होकर ऊपर जाने की संभावना बहुत ज्यादा होती है I bullish marubozu कैंडल मार्केट में buyers की अधिक उपस्थिति के बारे में बतलाती है I
इस कैंडल का ओपनिंग प्राइस ही lowest price होता है और उसका क्लोजिंग प्राइस इसका हाई होता है I इसका मतलब यह है की यह कैंडल इतनी स्ट्रॉन्ग होती है की ये जहा खुलती है वहा से यह बिलकुल भी निचे नहीं जाती और जहा बंद होती है वह से भी ऊपर या निचे नहीं जाती है I आसान भाषा में कहे तो इस कैंडल के ऊपर या निचे कोई shadow नहीं होता है जो की इसके मज़बूतता को दर्शाता है I अगर डाउन ट्रेंड में यह कैंडल कही बने तो आप इसके अगली कैंडल पर upside का ट्रेड ले सकते है I
10. Bearish Marubozu candlestick pattern in hindi:-
bearish marubozu भी bullish marubozu की तरह एक शक्तिशाली और मजबूत कैंडल है I लेकिन यह एक बियरीश कैंडल पैटर्न है I यह कैंडल अपट्रेंड के दौरान बनती है और इसके बनने के बाद मार्केट के रिवर्स होकर निचे जाने की संभावना होती है I
यह कैंडल मार्केट में उपस्थित बड़े मात्रा में सेलर्स को दर्शाती है जो की प्राइस को निचे लाना चाहते है I bullish marubozu की तरह इसका भी ओपनिंग प्राइस ही इसका हाई प्राइस होता है क्लोजिंग low प्राइस होता है I इस कैंडल के भी ऊपर या निचे कोई shadow नहीं होता है जो की इसकी ताकत को दर्शाता है I अगर यह कैंडल किसी अपट्रेंड के दौरान बनती हुई दिखाई देती है तो इसके अगली कैंडल पर आप निचे की साइड का ट्रेड ले सकते है I all candlestick pattern pdf download
Ι निष्कर्ष
इस महत्वपूर्ण लेख में हमने कुछ बहुत ही आवश्यक कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जाना I ट्रेडिंग के समय कैंडलस्टिक पैटर्न का उपयोग एक ट्रेडर और इन्वेस्टर के लिए बहुत जरुरी है I कैंडलस्टिक पैटर्न्स ट्रेडर्स को बाजार की सही दिशा और संभावित मूवमेंट का विश्लेषण करने में मदद करते है I ये ट्रेडर्स को न केवल मौजूदा मूवमेंट्स बल्कि भविष्य में आनेवाली मूल्य परिवर्तनों का अनुमान लगाने में सहायक होते है I कैंडलस्टिक पैटर्न का उपयोग करके ट्रेडर्स बहुत ही अधिक संभावित और रणनीतिक निर्णय ले सकते है I जिससे की वे एक सफल ट्रेडर या इन्वेस्टर बनने की रह पर चल सकते है
मै आशा करता हु की ऊपर दी गयी जानकारी से आपको कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में जानने में सहायता मिली होगी I इसी प्रकार के और भी ट्रेडिंग और शेयर मार्केट से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लीये हमारे ब्लॉग wealthpre को सब्सक्राइब करे I
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’S):-
कैंडलस्टिक पैटर्न क्या है?
स्टॉक मार्केट में किसी भी कंपनी या इंडेक्स के चार्ट पर कैंडल्स के बीच में एक कैंडल या दो-तीन कैंडल्स को मिलाकर एक पैटर्न बनता है जो की हमें मार्केट के बढ़ने या गिरने का संकेत देता है, उसे कैंडलस्टिक पैटर्न कहते है I
कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते है?
कैंडलस्टिक पैटर्न को दो भाग में बाटा गया है 1. बुलिश, जिसके बनने के बाद मार्केट के ऊपर जाने की सम्भावना होती है I 2. बियरीश, जिसके बनने के बाद मार्केट के निचे गिरने की सम्भावना होती है I
सबसे बढ़िया कैंडलस्टिक पैटर्न कौन है?
सबसे अच्छा और लाभदायक पैटर्न हैमर कैंडल को माना जाता है जो की मार्केट में अक्सर दिखाई देता है I