इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? इसकी शुरुआत कैसे करे- What Is Intraday Trading In Hindi

Ι परिचय

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के कई प्रकार होते है जिनमे से एक है ऑप्शन ट्रेडिंग जिसकी चर्चा हमने पिछले लेख में की थी I आज के इस लेख में हम जानेंगे की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?(What is Intraday Trading In Hindi) इसकी परिभाषा, अर्थ, और उपयोग के बारे में चर्चा करेंगे I अगर आप शेयर मार्केट के बारे में थोड़ी सी भी रूचि रखते है तो आपने इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में अवश्य सुना होगा I इंट्राडे ट्रेडिंग को स्टॉक मार्केट में एक बहुत ही प्रचलित और आकर्षक ट्रेडिंग मन जाता है, तो आइये इस लेख में इंट्राडे ट्रेडिंग को विस्तार से समझे I

what is Intraday Trading In Hindi
what is intraday trading in hindi

 

Ι इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?(What Is Intraday Trading In Hindi)

इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) एक ऐसा ट्रेडिंग है जिसमे जिसमे आप सिर्फ दिन भर के लिए ही ट्रेडिंग कर सकते है I जैसे जब कोई ट्रेडर किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदता है है तो उसे उस शेयर को उसी दिन बेचना भी पड़ता है, चाहे वो लाभ में या हानि में , ट्रेडर को मार्केट के क्लोज होने से पहले अपने पोजीशन को काटना पड़ता है I इंट्राडे ट्रेडिंग का यही नियम है I

अब शायद आप सोच रहे होंगे की अगर कोई अपने पोजीशन को काटना भूल जाये तो उसका क्या होगा I तो यदि ट्रेडर किसी भी वजह से मार्केट के अंत तक अपना पोजीशन काटना भूल जाता है तो उसका ब्रोकर खुद ही उसके पोजीशन को काट देगा I लेकिन जब आपका ब्रोकर आपके पोजीशन को स्क्वायर ओंफ करता है तो वह इसका चार्ज लेता है जो की 50 रु के लगभग होता है I

उदहारण के लिए मान लीजिए की एक निवेशक सोमवार को सुबह में किसी एक कंपनी के शेयर को 100रु प्रति शेयर पर ख़रीदा उस निवेशक के अनुसार उस कंपनी का शेयर का प्राइस बढ़ना चाहिए था I
दोपहर में उस कंपनी के शेयर का प्राइस 110रु हो गया, इस तरह उस निवेशक ने प्रति शेयर 10रु का लाभ कमाया I

Ι इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे काम करता है?

हालाँकि इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) सबसे ज्यादा आकर्षक और प्रसिद्ध है लेकिन सबसे ज्यादा रिस्क अगर किसी ट्रेडिंग में है तो वो है इंट्राडे ट्रेडिंग I इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको अपने फैसले बहुत ही जल्दी लेने होते है आपका एक भी गलत फैसला आपका स्टॉप लॉस हिट कर सकता है और हो सकता है की आपने स्टॉपलॉस ही न लगाया हो जल्दबाजी के कारण, ऐसी बहुत सी बाते है जो आपको एक इंट्राडे ट्रेडर के रूप में ध्यान देनी होती है I

इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपने एनालिसिस पर बहुत ज्यादा कार्य करना होगा चुकि आपके पास समय सिमित और कम है इसलिए आपको जल्दी और सही फैसले लेने की आदत डालनी होगी जो की सिर्फ अनुभव के साथ ही हो सकता है I

अभी हमने जाना की intraday trading kya hai (what is intraday trading in hindi) और कैसे काम करती है ? चलिए अब जानने की कोशिश करते है की इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे l

Ι इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे ? (How To Learn Intraday Trading In Hindi)

What Is Intraday Trading In Hindi
What Is Intraday Trading In Hindi

 

इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) को सिखने से पहले आपको स्टॉक मार्केट की मूल बाते यानि की बेसिक्स की जानकारी होना बहुत आवश्यक है I जैसे की शेयर क्या होते है, शेयर्स की कीमत कैसे बढ़ती और गिरती है , इंडेक्स क्या होते है, निफ़्टी और बैंकनिफ्टी क्या है इत्यादि I

और अब अगर आप शेयर मार्केट के बेसिक्स को जान और समझ चुके है तब आपको बाजार के चार्ट्स का टेक्निकल एनालिसिस, प्राइस एक्शन, चार्ट मूवमेंट, चार्ट पैटर्न, कैंडलस्टिक पैटर्न और सपोर्ट रेजिस्टेंस के बारे में जानना चाहिए I इन सब को जानने के बाद ही ट्रेडिंग करने के योग्य बन पाओगे I आप स्टॉक मार्केट सिखने की शुरुआत निचे दी गयी बातो को फॉलो कर के कर सकते है I

1. स्टॉक मार्केट के बेसिक्स को समझे:

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह जहा पर आप बिना जानकारी और समझे के ज्यादा दिन तक रुक नहीं सकते है I इसलिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग सिखने के लिए आपको सबसे पहले उसके बेसिक्स को पूरी तरह समझना होगा I
बहुत से लोग स्टॉक मार्केट की बेसिक जानकारिओं को समझे बिना ही ट्रेडिंग शुरू कर देते है जो की उन्हें सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही देता है और अंत में ये लोग स्टॉक मार्केट को जुआ बताकर प्रचार करने लगते है I इसलिए आपको ट्रेडिंग करने से पहले शेयर बाजार की बेसिक बाते जरूर जान लेनी चाहिए I

2. टेक्निकल एनालिसिस को समझे:

इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi में सफलता पाने के लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी है वो है टेक्निकल एनालिसिस का ज्ञान, इसके बिना आप इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं कर सकते है I इसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस का बारे में जानना होगा जैसे की –

  • चार्ट एनालिसिस
  • प्राइस एक्शन
  • कैंडलस्टिक पैटर्न
  • चार्ट पैटर्न
  • सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस का उपयोग
  • महत्वपूर्ण इंडिकेटर

ध्यान दीजियेगा की टेक्निकल एनालिसिस ट्रेडिंग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण है जिसके बिना आप ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) की दुनिया में सफल होने के बारे में नहीं सोच सकते I

3. ट्रेडिंग से सम्बंधित किताबो का अध्ययन करे:

ट्रेडिंग सिखने के लिए किताबो का महत्त्व बहुत ही ज्यादा है I किताबे न केवल हमें व्यापारिक तकनीक और रणनीतियों को समझती है, बल्कि वे ट्रेडर को बाजार के नियमो, चलो और प्रक्रियाओं को समझने में मदद करती है I किताबे हमें मार्केट में सफल हो चुके अनुभवी ट्रेडर्स और विशेषज्ञो की ज्ञानवर्धक विचारधारा और उनके माइंडसेट को साझा करती है, जिससे की नए ट्रेडर बेहतर निर्णय लेते है और अपनी ट्रेडिंग की आदतों को सुधारते है I  intraday trading in hindi

निचे कुछ महत्वपूर्ण किताबो के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर आप अपनी ट्रेडिंग के ज्ञान को बढ़ा सकते है I

1. प्राइस एक्शन ट्रेडिंग

what is intraday trading in hindi
what is intraday trading in hindi

सुनील गुर्जर की लिखी यह किताब आपको प्राइस एक्शन के बारे में बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताती है I इसमें कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में भी बताया गया है , अगर आप एक नए ट्रेडर है तो यह पुस्तक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है I

2. ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न

Intraday Trading In Hindi
what is Intraday Trading In Hindi

जैन ब्रदर्स की लिखी यह किताब स्टॉक मार्केट में प्रयोग होने वाले सभी चार्ट पैटर्न के बारे में आपको बताती है I यह एक बहुत ही बेहतरीन किताब है नए ट्रेडर्स के लिए, इस किताब को पढ़कर आप चार्ट पैटर्न से जुडी हर एक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है I

3. Trading In The Zone 
what is intraday trading in hindi
what is intraday trading in hindi

मार्क डगलस के द्वारा लिखी गयी यह पुस्तक ट्रेडिंग के लिए एक वरदान है ट्रेडिंग में जो सबसे ज्यादा उपयोग होता है साइकोलॉजी ये किताब उस पर लिखी गयी है I ये किताब आपको मार्किट के साइकोलॉजी के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से बताती है I अगर आप एक सफल ट्रेडर बनना चाहते है तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए I

4. यू ट्यूब से ट्रेडिंग के अध्ययन करे:

ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) सिखने के लिए आप यू ट्यूब का सहारा भी ले सकते है I यू ट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल है जो अच्छी ट्रेडिंग सिखाते है I यू ट्यूब पर बहुत से चैनल लाइव मार्केट में भी ट्रेड लेते और सिखाते है वो आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है, आप यह देख सकते है की ट्रेडर लाइव मार्केट में कैसे ट्रेड लेते है, कैसे एनालिसिस करते है, वे ट्रेड के समय क्या सोचते है I इस तरह आप यू ट्यूब के माध्यम से अपने ट्रेडिंग के अनुभव को बढ़ा सकते है I

5. पेपर ट्रेडिंग करे:

और जब आप ऊपर दिए गए तरीको से ट्रेडिंग के बारे में कुछ जान जाये तब समय आता है आपके मार्केट में उतरने का, लेकिन अगर आप मार्केट में पहली बार ट्रेडिंग करेंगे तो बहुत ज्यादा उम्मीद है की आप अपना पैसा खो सकते है I इससे बचने का एक बहुत ही बेहतरीन उपाय है पेपर ट्रेडिंग करना I पेपर ट्रेडिंग एक ऐसा तरीका है जिससे की आप स्टॉक मार्केट में वर्चुअल मनी यानि की नकली से ट्रेड कर सकते है I यह आजकल के बहुत से एप्प के माध्यम से संभव है I

पेपर ट्रेडिंग करने से मार्केट में आपका अनुभव बढ़ेगा और आप जान पाएंगे की मार्केट कैसा व्यवहार करता है I जब आप पेपर ट्रेडिंग में 10 में से लगभग 7 बार सफल होने लगे तभी आप असली पैसो के साथ मार्केट में प्रवेश करे I

6. ऑनलाइन ब्लॉग को पढ़ना:

अगर आप पढ़कर ट्रेडिंग के बारे में सीखना चाहते है तो आप ऑनलाइन ब्लॉग का सहारा ले सकते है I इसके लिए आप हमारे ब्लॉग wealthpre  को फॉलो कर सकते है आप इसपर स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग से जुडी हुई हर प्रकार की जानकारी बिलकुल फ्री में पा सकते है

इस लेख में अब तक हम ये जान चुके है कि intraday trading kya hai (what is intraday trading in hindi), कैसे काम करती है और इसे कैसे सिख सकते है ? चलिए अब इसके कुछ मुख्य नियमो के बारे में जानते है l

Ι इंट्राडे ट्रेडिंग के मुख्य नियम(Rules Of Intraday Trading In Hindi)

what is intraday trading in hindi
what is intraday trading in hindi

शेयर मार्केट में वही लोग सफल हो पाते है जो की नियमो का पालन अच्छे से करते है I स्टॉक मार्केट में नियम बनाना और नीयम का पालन करना बहुत जरुरी होता है, तभी आप स्टॉक मार्केट जैसी जगहों पर ठहर पाओगे I स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) करने के लिए कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण नियम है जिसका पालन हर एक ट्रेडर को करना चाहिए I आइये उन नियमो के बारे में जानते है I

A) ट्रेड करने की योजना बनाये(Make Plan For Trades):

एक अच्छा ट्रेडर वो होता है जिसके पास अपने ट्रेड करने की योजनाए पहले से ही होती है I उसके पास कुछ सेट ऑफ़ रुल्स होते है की कब ट्रेड लेना है और कब नहीं I अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो आपको अपने विचारो से ज्यादा अपने रुल्स पर ध्यान देना होगा I आपके पास कुछ रुल्स होने चाहिए की अगर ये हुआ तो मुझे ट्रेड लेना ही है I मार्केट में सफल होने के लिए यह बहुत आवश्यक है I

B) स्टॉप लॉस(Stop Loss):

आप एक सफल ट्रेडर तभी बन पाओगे जब आप पैसा कमाने से पहले पैसा बचाना सिख लोगे I ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस एक बहुत ही जरुरी उपकरण है जिसके बिना आप ट्रेडिंग तो कर सकते हो पर ट्रेडिंग में सफल नहीं हो सकते I स्टॉप लॉस का ट्रेडिंग में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है I स्टॉप लॉस का मतलब होता है की जब आप कोई ट्रेड लेते हो तो अगर मार्केट आपके विरुद्ध में जाये तो आप कितना नुकसान ले सकते हो I

जब आप किसी ट्रेड में स्टॉप लॉस लगाते है, और जैसे ही शेयर की कीमत उस स्टॉप लॉस के पास पहुँचती है तो आपका ब्रोकर आपकी पोजीशन को काट देता है जिससे की आप बड़े नुकसान से बच जाते हो I एक ट्रेडर के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण होता है की वह अपने एनालिसिस के अनुसार टारगेट और स्टॉपलॉस लगाए I यह आपको ट्रेडिंग में भारी नुकसान होने से बचाता है I

C) ओवरट्रेडिंग से बचे(Avoid Over Trading):

शेयर मार्केट में एक कहावत है की कभी-कभी ट्रेड न लेना भी एक ट्रेड लेने जैसा होता है I अगर आप देखेंगे तो जो लोग ट्रेडिंग में लॉस करते है और वे हमेशा लॉस करते है तो ऐसे लोगो की एक कॉमन समस्या होती है जो है ओवरट्रेडिंग करने की समस्या I ओवर ट्रेडिंग करने का मतलब है जरुरत से ज्यादा ट्रेड करना, जो की बिलकुल भी नहीं करना चाहिए I जब आपको मार्केट में ट्रेड का कोई अवसर न दिखाई दे तो बेहतर है की आप जरदस्ती कोई ट्रेड न ले, ये भी आपके लिए एक ट्रेड लेने की तरह ही होगा जिससे की आप लॉस करने से बच जायेंगे I

D) रिस्क-रिवॉर्ड की गणना(Risk Reward management):

रिस्क-रिवॉर्ड की गणना की गणना करना भी एक ट्रेडर के लिए अति आवश्यक होता है I रिस्क रिवॉर्ड का मतलब होता है की आप कितने का रिस्क लेकर कितना प्रॉफिट कामना चाहते है I आपको हमेशा इस बात पर धयान देना चाहिए की आपका प्रॉफिट बड़ा और लॉस छोटा हो यानि की रिस्क छोटा और रिवॉर्ड बड़ा हो I इसके लिए आपको रिस्क रिवॉर्ड का अध्ययन करना चाहिए जिससे की आप काम जोखिम के साथ अच्छा लाभ कमा सके I

Ι इंट्राडे ट्रेडिंग के लाभ(Advantage Of Intraday Trading In Hindi)

अभी तक हमने जाना की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है, कैसे काम करता है, इसे कैसे सीखे ? आइये अब जानते है की इंट्राडे ट्रेडिंग के लाभ क्या-क्या है I

1. मार्जिन:

मार्जिन, इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) का एक बहुत ही बड़ा लाभ है जो की बहुत से ट्रेडर्स को अपने और आकर्षित करता है I इसका फायदा यह है की, आपके पास जो पैसा है आप उससे ज्यादा कीमत की खरीद और बिक्री कर सकते है I आपका ब्रोकर आपको 20 से 80% तक का मार्जिन आपको देता है I इसके चलते ट्रेडर्स अपनी पूंजी से अधिक खरीद-बिक्री करके ज्यादा लाभ कमाते है I

2. जल्द प्रॉफिट:

इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) का एक लाभ यह भी है की इसमें ट्रेडर बहुत ही काम समय में प्रॉफिट बना लेते है उन्हें उसके लिए ज्यादा देर तक रुकना नहीं पड़ता है I इंट्राडे में ट्रेडर एक मिनट से लेकर एक घंटे तक का टाइम फ्रेम उसे करते है I अगर आप जितना छोटा टाइम फ्रेम उसे करेंगे उतना जल्दी ही आपको ट्रेड मिलेंगे I लेकिन बड़े टाइम फ्रेम को देखना भी जरुरी होता है क्योकि बड़े ट्रेडर हमेशा बड़े टाइम फ्रेम को देखकर ही ट्रेड करते है I

3. न्यूज का फायदा:

इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) में एक फायदा और भी होता है की आप दिन भर होने वाली शेयर मार्केट से जुडी घटनाओ का फायदा उठा सकते है I मार्केट में अक्सर न्यूज का बहुत ही असर पड़ता है I अगर स्टॉक मार्किट के किसी कंपनी से जुडी नेगेटिव न्यूज आती है तो इसका प्रभाव उस कंपनी के शेयर पर भी दीखता है वह शेयर निचे गिर जाता है I और अगर न्यूज पॉजिटिव हो तो उसका शेयर ऊपर की और चला जाता है I एक इंट्राडे ट्रेडर के रूप में आप इसका फायदा उठा सकते है I

4. ओवरनाइट का कोई खतरा नहीं:

अगर आप एक इंट्राडे ट्रेडर हो तो आपको मार्केट के बंद होने के बाद कंपनी के उतार-चढाव से कोई फर्क नहीं पड़ेगा I आप पर मार्केट बंद होने के बाद न्यूज का कोई भी असर नहीं होगा I लेकिन जो लोग अपनी पोजीशन को अगले दिन के लिए होल्ड करते है जिसे की बीटीएसटी भी कहा जाता है, उन्हें ओवरनाइट आने वाली न्यूज का पॉजिटिव या नेगेटिव असर का खतरा बना रहता है I

Ι इंट्राडे ट्रेडिंग कुछ नुकसान

A) ज्यादा रिस्क:

इंट्राडे ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) ज्यादा रिस्की इसलिए हो जाता है की इसमें बहुत ही काम समय के अंदर आपको ट्रेड की पोजीशन बनानी होती है उसे एग्जिट करना होता है I इंट्राडे में मार्केट बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल होता है वह बहुत ही तेजी से निचे और ऊपर आता जाता रहता है I इसलिए इंट्राडे में काम करना थोड़ा सा जोखिम भरा होता है I

B) ज्यादा नुकसान का खतरा:

ट्रेडिंग(intraday trading in hindi) एक हद तक प्रॉबब्लिटी का गेम भी बन जाता है I इसमें जरुरी नहीं की हर बार आपकी एनालिसिस सही ही हो I यह गलत भी हो सकती है I अगर ऐसा कभी हो और आपने अगर स्टॉप लॉस न लगाया हो तो मार्केट की वोलैटिलिटी के चलते आपका बहुत बड़ा नुक्सान हो सकता है I

C) उच्च ब्रोकरेज चार्ज:

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग की तुलना में ट्रेडिंग में ब्रोकरेज का चार्ज ज्यादा होता है I और इंट्राडे हमे बार-बार पोजीशन बनानी और कटनी पड़ती है और कई आर्डर लगाने पड़ते है जिसके चलते हमारा ब्रोकरेज चार्ज ज्यादा हो जाता है, जो की हर एक आर्डर पर 20रु लगता है I

Ι निष्कर्ष

इस लेख में हमने जाना की इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है(what is intraday trading in hindi), और इससे लगभग हर बातो पर चर्चा किया I इंट्राडे ट्रेडिंग एक उच्च रिस्क और उच्च लाभ का खेल है I यह ट्रेडर को बाजार में होनेवाले प्रतिदिन की घटनाओ को समझने और महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अवसर देता है I इसमें ट्रेडर के धैर्य, अनुभव और निरंतर संवेनशीलता की हर रोज परीक्षा होती है I इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग केवल उन लोगो के लिए उपयुक्त है जिनके पास अधिक जानकारी, अनुभव, और धैर्य है I

मै आशा करता हु की ऊपर दी गयी जानकारी से आपको intraday trading kya hota hai के बारे में जानने में सहायता मिली होगी I इसी प्रकार की स्टॉक मार्केट से जुडी हुई और भी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग wealthpre को सब्सक्राइब करे I

Ι अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’S)

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?

इंट्राडे ट्रेडिंग ट्रेडिंग का एक ऐसा प्रकार है जिसमे ट्रेडर्स को एक ही दिन के अंदर ट्रेडिंग करनी होती है I उन्हें एक ही दिन में ट्रेड लेना और एग्जिट करना होता है I वो अपने किसी भी ट्रेड के पोजीशन को अगले दिन के लिए होल्ड नहीं सकते I

इंट्राडे के लिए कौन सा टाइम फ्रेम अच्छा होता है ?

इंट्राडे में छोटे टाइम फ्रेम पर काम करना ज्यादा अच्छा होता है I जिसमे की 1 मिनट, 5 मिनट और 15 मिनट के टाइम फ्रेम शामिल है I

क्या इंट्राडे ट्रेडिंग लाभदायक है?

इस बात को कोई नकार नहीं सकता की ट्रेडिंग में रिस्क होता है, लेकिन अगर आपके पास पर्याप्त अनुभव, धैर्य और मार्केट का ज्ञान है तो इंट्राडे आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है I

क्या इंट्राडे में पैसा दोगुना हो जाता है ?

ये आपके एनालिसिस और अनुभव पर निर्भर करता है अगर आपका एनालिसिस सही हुआ तो इंट्राडे ट्रेडिंग में आपका पैसा कई गुना भी हो सकता है I इसकी कोई सीमा नहीं है I

 

Leave a comment