Ι परिचय
अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी रखते है तो आपने डीमैट अकाउंट के बारे में जरूर सुना होगा I आसान भाषा में समझे तो डीमैट अकाउंट एक खाते की तरह ही है जिसमे की हम ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग से जुड़े हुए काम कर सकते है I डीमैट अकाउंट की मदद से निवेशकों को शेयरों और अन्य वित्तीय साधनो में आसानी से निवेश करने का मौका मिलता है I आज के इस लेख में हम जानेंगे की डीमैट अकाउंट क्या है?(what is demat account in hindi) और इससे जुडी हर एक प्रकार की जानकारी प्राप्त करेंगे I
Ι डीमैट अकाउंट क्या है ?(What Is Demat Account In Hindi)
डीमैट अकाउंट(what is demat account in hindi) एक ऐसा अकाउंट होता है जिसमे आपके सारे स्टॉक इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग डिजिटल रूप में होता है I आपके शेयर इस खाते में इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहित किये जाते है , न की पेपर की सहायता ली जाती है I डीमैट अकाउंट का लक्ष्य आपके शेयरों को सुरक्षित रखना है और उन्हें नुकसान या फ़र्ज़ी से बचाना है I स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग में भाग लेने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी I 1996 में NSE ट्रांजेक्शन के लिए डीमैट अकाउंट की शुरुआत भारत में हुई थी I
लोगों को निवेश खाता खोलने में अंततः लंबा समय लगता था और इसे व्यक्तिगत रूप से करना पड़ा। लेकिन अब सब बहुत आसान है। Demat अकाउंट सिर्फ पांच मिनट में खोला जा सकता है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया ने इन्वेस्टमेंट अकाउंट बनाए हैं, जिन्हें डीमैट अकाउंट कहा जाता है। Demat account kya hota hai
Ι डीमैट अकाउंट कैसे काम करता है ?
डीमैट अकाउंट शेयर मार्केट के लिए एक प्राथमिक उपकरण है, जो आपकी प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने और नियंत्रित करने के लिए एक डिजिटल रिपोजिटरी है I डीमैट अकाउंट(what is demat account in hindi) हमें निवेश और स्टॉक मार्केट से जोड़ता है I यह हमारे लिए ट्रेडिंग और निवेश को अधिक आसान और सुरक्षित बनता है I यह हमारी सभी शेयर मार्केट से सम्बंधित जानकारिओं को एकत्रित और सुरक्षित रखता है I आइये जानते है की डीमैट अकाउंट कैसे काम करता है I
1. निवेशक के द्वारा ऑर्डर दिया जाता है:
निवेशक अपने लिंक किए गए ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से खरीद या बेचने के आदेश देकर ट्रेडिंग प्रक्रिया शुरू करते है I ये आर्डर उस मात्रा और कीमत को निर्दिष्ट करते है जिस पर आप सिक्योरिटीज खरीदना या बेचना चाहते है I
2. आर्डर प्रोसेस होता है:
जब निवेशक अपना आर्डर देता है, तो उसका आर्डर ब्रोकर द्वारा मार्केट में प्रसारित किया जाता है I इसके बाद वित्तीय बाजार में ट्रेडिंग प्लेटफार्म के माध्यम से आर्डर को निष्पादित किया जाता है I
3. ट्रेडिंग प्रक्रिया:
जब निवेशक मार्केट में आर्डर लगता है, तो उसका ऑर्डर अन्य निवेशकों के ऑर्डर के साथ मिलकर निवेशक की इच्छा के अनिसार वित्तीय सम्पातिओ को खरीदने या बेचनी की प्रक्रिया शुरू होती है I
4. निवेश और संचयन की स्थिति का अपडेट:
जब आप निवेश करते है, डीमैट अकाउंट आपको हर एक चीज़ की अपडेट देता रहता है I यह हमें बताता रहता है की हमारे निवेश की स्थिति क्या है I यह आपको अपने निवेश को देखने और नियंत्रित करने की सुविधा देता है I
5. संबंधित दस्तावेज़ों का प्रबंधन:
डीमैट अकाउंट(demat account in hindi) निवेशकों के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संग्रहित और संभालता है I इससे व्यक्ति को निवेश सम्बन्धी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है I
Ι डीमैट अकाउंट के फायदे (Advantage Of Demat Account In Hindi)
हम अभी तक जान चुके है की डीमैट अकाउंट क्या होता है और यह कैसे काम करता है I आइये अब इसके लाभ के बारे में चर्चा करते है I डीमैट अकाउंट से ट्रेडर और निवेशक को बहुत ही फायदे होते है जो की निचे दिए गए है I
1. सुरक्षा:
डीमैट अकाउंट की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसमें रखी आपकी सम्पत्ति बिलकुल ही सुरक्षित होती है और इसका सबसे बड़ा कारण है इसका फिजिकल रूप में न होना I इससे चोरी या हानि का खतरा भी कम होता है I
2. आसानी से व्यापार:
डीमैट अकाउंट(demat account in hindi) के माधयम से निवेश करने से आपलो बाजार में ट्रांजेक्शन करने के लिए फिजिकल सम्पतियो को लाने- जाने की आवश्यकता नहीं होती है I इससे व्यापार को आसानी से किया जा सकता है I
3. क्षमता:
डीमैट खाते (demat account in hindi)में निवेश करने से आप अपनी संपत्ति को जब चाहें खरीद और बेच सकते हैं, जिससे आप लाभ उठाते हैं।
4. ईफ़ीशिएंसी:
डीमैट खाते के माध्यम से निवेश करने से आपको पेपरवर्क की जरूरत नहीं होती है, जिससे वित्तीय प्रक्रियाओं को आसानी से और तेजी से पूरा किया जा सकता है।
5. साझेदारी:
डीमैट अकाउंट आपको शेयर मार्केट में साझेदारी करने का अवसर देता है, जिससे आप विभिन्न कंपनियों में निवेश कर सकते है और उनके साथ लाभांश का आनंद उठा सकते है I
Ι डीमैट प्रतिभागी
अभी तक हम जान चुके है की demat account kya hai (what is demat acoount in hindi)और यह कैसे काम करता है I अब आगे बढ़ते हुए हम जानेंगे की डीमैट अकाउंट से जुड़े प्रमुख प्रतिभागि या एजेंट कौन-कौन से है I डिमटेरियलाइज़शन (डीमैट) में मुख्य रूप से चार महत्वपूर्ण संस्थाए शामिल है :
1. निवेशक:
निवेशक व्यक्ति, पार्टनरशिप फर्म या कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टॉक और बॉन्ड जैसे निवेशों का स्वामित्व रखते हैं। इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए ये लोग या संस्थाएं डीमैट खाते(what is demat account in hindi) खोलती हैं। प्रत्येक निवेशक का नाम एक निक्षेपागार से जुड़ा हुआ है, जो उनके निवेशों को डिमटीरियलाइज्ड, या डीमैट रूप में रखता है। इन्वेस्टर इन सिक्योरिटीज़ को खरीद और बेच सकते हैं अपने डीमैट अकाउंट से।
2. उत्पादक कंपनी:
जारीकर्ता कंपनी एक डिपाजिटरी के साथ रजिस्टर्ड क़ानूनी संस्था या बिज़नेस है I इसके संचालन के लिए धन जुटाने के साधन के रूप में जनता को प्रतिभूतियां बनानां, पंजीकृत करना और प्रदान करना इसका प्राथमिक उद्देश्य है I इन प्रतिभूतिओ में अक्सर शेयर, बांड, वाणिज्यिक कागज और अन्य वित्तीय साधन शामिल होते है I जारीकर्ता फाइनेंसियल मार्किट में महत्चपूर्ण भूमिका निभाते है क्योकि वे निवेश के अवसर देते है और पूंजी चाहने वाले लोगो और कंपनियों के कंपनी के विकाश और विकाश के लिए पूंजी देते है I
3. डिपॉजिटरी पार्टनर:
डिपॉजिटरी भागीदार (DPS) सेबी द्वारा रजिस्टर्ड मध्यस्थ हैं। वे NSDL और CDSL जैसे डिपॉजिटरी से निवेशकों को जोड़ते हैं। डीपीएस डिमैट खाते खोलने की सुविधा देता है, जिससे निवेशकों को अपनी डिजिटल संपत्ति की देखभाल करना आसान हो जाता है। ये डिप्टी प्रिंसिपल्स भारत के सिक्योरिटीज़ मार्केट में अच्छी तरह से काम करते हैं। what is demat account in hindi
4. डिपॉजिटरी:
डिपाजिटरी इन्वेस्टमेंट के लिए डिजिटल बैंको की तरह पारम्परिक कागज प्रमाणपत्रो को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदलकर आपको प्रतिभूतिओ को सुरक्षित रखते है I भारत में दो प्राथमिक डिपाजिटरी है : एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड)। ये निक्षेपागार कंपनियों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, जो आपके निवेशों को सुरक्षित और कुशल प्रबंधन देने वाले व्यक्तिओ के साथ शेयर जारी करते है I वे आपके निवेश को सुरक्षित रखते है, आपके भुगतान को आसान बनाते है और भारतीय फाइनेंसियल मार्केट को एकजुट रखने के लिए सख्त नियामक दिशानिर्देश के तहत काम करते है I
Ι डीमैट अकाउंट कैसे खोले?
अभी तक हमने जाना की demat account kya hai ?(what is demat account in hindi) और यह कैसे काम करता है और इसकी विशेषताए क्या है I आइये अब डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को समझते है I
डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके खाता खोल सकते हैं:
1. ब्रोकर का चयन:
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहला कदम यह होता है की हमें एक विश्वसनीय और प्रमाणित ब्रोकर का चयन करना होता है I ब्रोकर आपके डीमैट कहते को खोलने और निवेश करने में आपकी मदद करेगा I आप upstox, dhan या zerodha जैसे प्लेटफॉर्म का चयन करें।
अगर आप मोबाइल से अकाउंट बना रहे हैं तो प्लेटफार्म का एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले. अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप से उपयोग कर रहे हैं तो प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जाकर ओपन डीमैट अकाउंट या साइन अप पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए, हम आपको Dhan ब्रोकर पर डीमैट अकाउंट खोल कर दिखाते है l तो चलिए जानते है कि Dhan में demat account kaise khole?
2. मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन
ओपन अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको ‘start’ पर क्लिक करना है l उसका बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, जिसके बाद आपके फ़ोन पर OTP (one time password) आएगा जिसे डालने के बाद वह आपसे आपका ईमेल आईडी मांगेगा, तो आपको अपना ईमेल आईडी भरने के बाद आपके फ़ोन के Gmail पर एक पिन जायेगा जिसकी आपको वापस आकर यही पर डालना है l इतना करने के बाद आपके सामने एक इंटरफेंस आएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा:-
इसमें आपको अपने अकाउंट के लिए 6 अंक का एक पासवर्ड सेट करना होता है, जिसका उपयोग उस समय होता है जब आप अपने अकाउंट में लॉग इन करते है l इसलिए एक ऐसा पासवर्ड चुने जो हमेशा आपको याद रहे l याद रखे आपको दिए गए दोनों पिन बॉक्स में सेम पिन ही डालना है, मतलब की निचे वाले पिन बॉक्स (confirm pin again) में भी वही पिन डालना है जो कि आपने ऊपर वाले पिन बॉक्स (set pin for your account) में डाला है l पिन सेट करने के बाद आप ‘procced and start kyc’ पर क्लिक करे l
3. KYC प्रक्रिया पूरी करे
इतना करने के बाद अब बारी आती है kyc की प्रक्रिया पूरी करने की l जिसके लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी l और ध्यान रखे कि आपका पैन और आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो l जब आप पिन सेट करने के बाद प्रोसीड करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा:-
इसमें आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड का नंबर जो की 10 डिजिट का होता है, उसे डालना है l फिर उसके निचे आपको अपना date of birth डालना है l फिर आपको निचे वाले बॉक्स तो टिक करके ‘next’ पर क्लिक कर देना है l उसके बाद कन्फर्म करने के लिए कहेगा तो उसे कन्फर्म कर देना है l उसके बाद वो digilocker से आपकी kyc कन्फर्म करने के लिए आपसे पूछेगा , तो आपको ‘proceed via digilocker’ पर क्लिक कर देना है l उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो की इस प्रकार होगा:-
इसमें आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है, याद रहे कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो l फिर उसके बाद ‘Next’ पर क्लिक कर देना है l इसके बाद आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से जुड़ा है, उसपर 6 अंक का एक otp जायेगा, जिसे डालकर ‘submit’ कर देना है l इतना करने के बाद आपके पास अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपने डाक्यूमेंट ‘आधार कार्ड या पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना होगा जिसे आप अपने मोबाइल फ़ोन की गैलरी में से अपलोड कर सकते है या कैमरे की सहायता से आसानी से कर सकते है l
4. फेस स्कैन और signature photo
इसके बाद आपको अब अपने फेस का स्कैन करवाना होगा, मतलब की एक सेल्फी लेनी होगी, जिसके लिए आपको Open camera पर क्लिक करना है और एक सेल्फी लेनी है, और उसके बाद procced कर देना है l इस स्टेप के बाद आगे आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज आएगा:-
यहाँ पर आपको अपने signature को ऐड करना होगा l इसके लिए आपको दो ऑप्शन दिए गए है l अगर आप चाहे तो गैलरी से फोटो अपलोड कर सकते है इसके लिए आपको ‘upload signature’ पर क्लिक करना होगा या फिर आप यही अपने फ़ोन या लैपटॉप से एक signature बना सकते है, इसके लिए आपको ‘draw signature’ पर क्लिक करना होगा l उसके बाद आपको procced कर देना है l
5. Add Your Detail In Option
इसके बाद आपका पास एक फॉर्म जैसे खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी कुछ डिटेल्स बतानी होती है, जिनमे सबसे पहले होता है ‘आपकी वार्षिक इनकम’, उसके बाद आपका प्रोफेशन, ट्रेडिंग एक्सपीरिएंस, उसके बाद एक ऑप्शन आएगा ‘commodity trade classification’ , इसमें आपको other का ऑप्शन सेलेक्ट करना है l उसके बाद आप सारे टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके procced to next पर क्लिक कर दे l
6. एक्टिवेट फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग (Demat Account Kaise Khole)
अब जब आप अपना signature ऐड कर चुके होते है तब आपके पास एक ऑप्शन आता है ‘Activate Future and Option‘ l अगर आप ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट अकाउंट खोल रहे है तो आपको इसे एक्टिवटे करना होगा l लेकिन अगर आप सिर्फ इन्वेस्ट करने के लिए अकाउंट खोल रहे है तब आप चाहे तो इसे स्किप भी कर सकते है l आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज आएगा:-
इसे एक्टिवटे करने के लिए आपके अपने बैंक के पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करना होगा, जो कि आप अपने बैंक के द्वारा आसानी से कर सकते है l अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने के बाद शायद आपसे आगे अपने अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए कहे, उसमे आप आसानी से upi के तरीके से उसे वैरिफाई कर सकते है या अगर आप चाहे तो अपना अकाउंट नंबर और ifsc कोड की मदद से भी इसे पूरा कर सकते है l
7. ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें
आज के इस डिजिटल समय में अधिकतर ब्रोकर डीमैट अकाउंट खोलते समय ई-केवाईसी प्रक्रिया कराते है l इस प्रक्रिया में आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होता है l आप जैसे ही ‘e-sign with aadhar’ को procced करेंगे तो आपके सामने 25 पेज का एक अकाउंट ओपनिंग फॉर्म आ जायेगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है l उसे डाउनलोड करने के बाद फिर ‘procced’ पर क्लिक करे l उसके बाद एक पेज आएगा जिसमे आपको Agree के कॉलम में टिक करके sign document पर क्लिक कर देना है l उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा :-
इसमें सबसेΙपहले आपको ऊपर दिए गए चेकबॉक्स को टिक करना है, उसके बाद निचे दिए अपने आधार का नंबर डालकर send OTP पर क्लिक करे l उसके बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको ‘वेरीफाई otp’ पर क्लिक कर देना है l उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बनाने के लिए कहेगा l तो आप अपनी इक्षा के अनुसार 6-12 अंक का एक मजबूत पासवर्ड बना ले, और उसके बाद create password पर क्लिक कर दें l
हम जान चुके है कि Demat account kaise khole ? अब आपका अकाउंट पूरी तरह ट्रेडिंग और इंवेस्टींग के लिए तैयार है
Demat account kya hai
Ι निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना की डीमैट अकाउंट क्या है?(what is demat account in hindi) और इससे जुडी लगभग हर बातो पर चर्चा किया I हमने देखा की डीमैट अकाउंट निवेशकों को वित्तीय बाजार में आसानी से निवेश करने के लिए एक उपयोगी और आवश्यक निवेश उपकरण है I यह निवेशकों की सम्पत्तियो को सुरक्षित रखने के अलावा निवेश की प्रक्रिया की भी आसान बनाता है अतः यही कारण है की डीमैट अकाउंट निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और फायदेमंद है क्योकि यह उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा प्रदान करता है I निवेशक इसका सही इस्तेमाल करके अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते है I
मै आशा करता हु की ऊपर दी गयी जानकारी से आपको डीमैट अकाउंट (demat account in hindi) के बारे में जानने में सहायता मिली होगी I इसी प्रकार की शेयर मार्केट से जुडी और भी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग wealthpre को सब्सक्राइब करे I
Ι अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ’s)
डीमैट अकाउंट क्या होता है?
डीमैट अकाउंट एक डिजिटल अकाउंट है जो शेयर मार्केट में उपयोग होता है जिसमे निवेशक अपने शेयर, बॉन्ड्स, म्यूच्यूअल फंड्स, और अन्य वित्तीय सम्पत्तियो को फिजिकल प्रमाण पत्रों के बिना रख सकते है I इंडियन स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए यह आवश्यक है I
डीमैट अकाउंट क्यों जरुरी है
डीमैट अकाउंट आपको चोरी या क्षति की सम्भावना वाले फिजिकल शेयर सर्टिफिकेट स्टोर करने से रोकता है I अब आप डीमैट अकाउंट में अपने को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते है जब चाहे उन्हें एक्सेस कर सकते है I
डीमैट अकाउंट का चार्ज कितना होता है?
यह शुल्क डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्ज कहलाता है। स्टॉक ब्रोकर पर निर्भर करते हुए, यह 700 रुपये से 900 रुपये के बीच हो सकता है।
सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है?
Upstox डीमैट अकाउंट ... AngelOne डीमैट खाता ... Zerodha Demat Account. ... Paytm Money Demat खाता ... Groww Demat Account. ... ICICI Direct Demat Account