शेयर मार्केट कैसे सीखे ? Share Market Kaise Sikhe In Hindi In 2024 In Easy Way

Ι परिचय

Hello friends आप सभी का हमारे ब्लॉग Wealth Pre में स्वागत है I इस लेख में हम Share Market kaise sikhe के बारे में विस्तार से जानेंगे I जैसा की आपलोग ने सुना होगा की शेयर मार्केट एक पैसो का बहुत ही गहरा कुआ है जी पुरे देश की पैसों की प्यास बुझा सकता है I यह बात एक हद तक सही भी है लेकिन यह कुआँ बिना जानकारी वाले लोगो को डुबाने की हिम्मत भी रखता है I जैसा की हमें पता है की आज हमारा देश कितने तेज़ी से विकसित हो रहा है लेकिन इसका फायदा सिर्फ वही लोग उठा रहे है जो की शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रखते है I शेयर मार्केट में अच्छे से जानकारी  रखने वाला व्यक्ति इतने पैसे घर बैठकर एक दिन में कमा लेता है जितना की एक जॉब करने वाला व्यक्ति पुरे साल में नहीं कमा पता I

आज इस लेख में हम आपको शेयर मार्केट से जुडी हर वो जानकारी देंगे जिससे की आप भी घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सके I हम हर वो तकनीक बताएँगे जिससे की एक आम आदमी भी एक सफल निवेशक (Investor) और एक सफल ट्रेडर (Trader) बन सके I अगर आप भी शेयर मार्केट कैसे सीखे के बारे में जानना चाहते है तो निचे दी गयी सारी बातो को ध्यान से पढ़े I मुझे पूरा विश्वास है की हमारे इस लेख शेयर मार्केट कैसे सीखे को पढ़कर आपको काफी सहायता मिलेगी I

Ι शेयर मार्केट क्या है?(What Is Share Market In Hindi)

शेयर मार्केट कैसे सीखे ये जानने से पहले हमें यह जानना होगा की शेयर मार्केट होता क्या है ? शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहा पर लोगो द्वारा कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है I यहां पर शेयर कंपनियों की सम्पति का हिस्सा व्यापारिक रूप में बदल जाता है I शेयर खरीदने का मतलब होता है की उस कम्पनी की हिस्सेदारी लेना I जब एक कंपनी अपने शेयरों को अपने निवेशकों को बेचती है, तो निवेशक उसे खरीद सकते है और इसके बदले वे उस कंपनी को पैसे चुकाते है I शेयर का मूल्य बढ़ने पर उन्हें वापस बेचकर लाभ कमाया जाता है I शेयर मार्केट बहुत व्यापक है और इन्समे बहुत प्रकार के निवेशक शामिल होते है I

share market kaise sikhe
share market kaise sikhe

Ι शेयर मार्केट कैसे सीखें?(Share Market Kaise Sikhe )

“Share market kaise sikhe” के बारे में जानने के लिए हमें कुछ जरुरी बाते सीखनी होती है जो की निचे दी गयी है:-

1. मौलिक विश्लेषण (Fundamental Analysis In Hindi)

share market kaise sikhe ये जानने के लिए हमारा पहला कदम है फंडामेंटल एनालिसिस को जानना I मौलिक विश्लेषण एक ऐसी तकनीक है जिससे की आप किसी भी कंपनी में निवेश करने करने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति, प्रबंधन उसके उत्पाद और उसके सेवाओं की गुणवत्ता को देख और समझ सकते है I इससे आप अपने निवेश के लिए अपने अनुकूल और अच्छी कंपनियों का चुनाव कर सकते है I इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में एक निवेशक है या बनना चाहते है और कंपनियों के शेयर खरीदना चाहते है तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस पर जरूर ध्यान देना चाहिए I हालाँकि आपको फंडामेंटल की आवश्यकता तभी पड़ सकती है जब आप इन्वेस्टिंग करना चाहते है न की ट्रेडिंग I

फंडामेंटल एनालिसिस के द्वारा हम जान पाते है की-
  •  कंपनी आर्थिक तरीके से कितना मजबूत है?
  • कंपनी के पास कितना cash है ? 
  • कंपनी पर कर्जा कितना है 
  • क्या कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है?
  • शेयर का P/E Ratio क्या है
  • बिजनेस मॉडल क्या है 

इसका तात्पर्य यह है की हम फंडामेंटल एनालिसिस की मदद से किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले हम यह जान पाते है की कंपनी क्या काम करती है इसका बिजनेस मॉडल क्या है I

उदहारण के लिए; अगर मै टाटा मोटर्स कंपनी का शेयर खरीदता हु, तो मुझे पता है की यह भारत की सबसे बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी है, जिसका कोई कम्पटीशन नहीं है और पुरे मार्केट में मोनोपली है I इसके अलावा मै इस कंपनी का इतिहास अच्छे तरह से जनता हु और मै यह भी जनता हु की इसने आज तक अपने इन्वेस्टर्स को कितने रिटर्न दिए है I मै इसलिए पैसा लगा रहा हु I

लेकिन आपने किसी ऐसे कंपनी में पैसा लगा दिया है जिसके बारे में आपको अच्छी तरह से जानकारी ही नहीं है और आपको उस कंपनी का बिजनेस मॉडल ही पता नहीं है तो अगर उस कंपनी का शेयर जरा सा भी निचे गिरता है तो आप पैनिक में आकर उस कंपनी के शेयर को बेचने की सोचेंगे I ऐसा हो सकता है की कंपनी का शेयर कुछ कारण से थोड़े समय के लिए गिरा हो और आपके बेचने के बाद ही वह वापस से बढ़ जाये I इस तरह आप शेयर मार्केट में नुकसान कर सकते है I इसलिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस की आवश्यकता है I

2. तकनिकी विश्लेषण (Technical Analysis In Hindi):-

share market kaise sikhe का अगला कदम है तकनिकी विश्लेषण सीखना I अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग न करके ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपको फंडामेंटल की बजाय टेक्निकल एनालिसिस पर ध्यान देना होगा I टेक्निकल एनालिसिस शेयर मार्केट का एक बहुत ही प्रसिद्ध एनालिसिस है I इसकी जरुरत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है है की इन्वेस्टर भी एनालिसिस के के लिए टेक्निकल का सहारा लेते है I

हालाँकि टेक्निकल एनालिसिस इंट्राडे,ऑप्शन, फ्यूचर या स्विंग ट्रेडिंग करने वालो के लिए है I टेक्निकल एनालिसिस में आपको विभिन्न प्रकार के इंडीकेटर्स, सपोर्ट रेजिस्टेंस, कैंडलस्टिक पैटर्न, चार्ट पैटर्न, टारगेट और स्टॉप लॉस सहित बहुत सारी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी सीखनी होती है I

3. पेपर ट्रेडिंग करके अनुभव बढ़ाए

share market kaise sikhe  में हमारा तीसरा कदम है पेपर ट्रेडिंग करना I यदि आप अभी शेयर मार्केट में नए है और आप ट्रेडिंग करना और सीखना चाहते है वो भी बिना पैसा गवांये, तो आपके लिए पेपर ट्रेडिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है I वास्तव में, शेयर मार्केट में शुरआत में बहुत से लोग पेपर ट्रेडिंग करते है जिससे की उन्हें मार्केट के व्यवहार के बारे में पता चलता है और इससे उनका अनुभव भी बढ़ता है I

पेपर ट्रेडिंग का अर्थ है नकली पैसो से असली बाजार में ट्रेडिंग करना I पेपर ट्रेडिंग के लिए प्लेस्टोर पर बहुत से एप्प उपलबध है आप उनका सहारा ले सकते है I अगर आपको पेपर ट्रेडिंग में ज्यादा नुकसान हो रहा है तो समझिएगा की आप अभी असली पैसो के साथ मार्केट में आने के लिए तैयार नहीं है I जब पेपर ट्रेडिंग में आपको 10 में से 7 बार प्रॉफिट होने लगे तब आप मार्केट में असली पैसो के साथ आ सकते है I

4. सफल इन्वेस्टर और ट्रेडर को फॉलो करे 

How to learn share market in hindi – यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सीखना चाहते है तो आपको पहले से सफल और प्रसिद्ध ट्रेडर को फॉलो करना चाहिए I उनकी राहो पर चलना चाहिए और उनकी रणनीतिओ को अपनाना चाहिए I इसके लिए आप कई रास्तो को आज़मा सकते है आप चाहे तो उन्हें सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते है I

और अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टर बनना चाहते है तो इसी तरह आप बड़े निवेशकों और सफल निवेशकों को फॉलो कर सकते है I आप जान सकते है की वो अपने दैनिक जीवन में क्या करते है, किस शेयर में निवेश करते है I इन सब पर नज़र रखे I

5. धीरे-धीरे मार्केट को समझते रहे

शेयर मार्केट सिखने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है मार्केट का अध्ययन करते रहना आपका अनुभव ही आपको एक सफल ट्रेडर और इन्वेस्टर बना सकता है I आपको शेयर मार्केट सिखने के लिए पढाई और प्रैक्टिस की तरह ही समय देना होगा I

शेयर मार्केट कैसे सीखे ये जानने के लिए आप निचे दी गई कुछ मूल शब्दावली को सीखकर शुरुआत कर सकते है:-

  1. बुलिश मार्केट
  2. बियरिश मार्केट
  3. ब्रोकर
  4. एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज)
  5. बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज)
  6. सेबी (सेक्यूरिटीज और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया)
  7. डिमैट खाता
  8. निफ्टी और बैंक निफ्टी
  9. इंडेक्स
  10. ट्रेडिंग
  11. शेयर्स

6.  शेयर बाजार से जुडी किताबो को पढ़े(share market books in hindi)

share market kaise sikhe के इस लेख में अभी तक हमने जाना की शेयर बाजार क्या है और इसे सिखने के कई तरीको के बारे में जाना आइये अब समझते है किताबो की मदद से हम कैसे शेयर बाजार को सिख सकते है I

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग सिखने के महत्वपूर्ण तरीको में से एक है शेयर मार्केट से जुडी किताबो को पढ़ना I चाहे आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करे या इन्वेस्टिंग शेयर मार्केट से जुडी हर प्रकार की किताब आपके लिए ऑनलाइन उपलब्ध है I
इसलिए स्टोक मार्केट सिखने के लिए किताबो को पढ़ना अति आवश्यक है I किताबो को पढ़कर आप सफल ट्रेडर और इन्वेस्टर के अनुभवों के बारे में जान सकते है I

मै आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग से जुडी एक किताब के बारे में बताता हु जो की जो की अपने फील्ड की बहुत ही बेहतरीन किताबे है I

1. ट्रेडिंग के लिए मार्क डगलस की लिखी हुई किताब Trading In The Zone

share market kaise sikhe

share market kaise sikhe
share market kaise sikhe

“Trading in the Zone” एक ऐसी किताब है जो वित्तीय बाजार के दुनिया में उत्कृष्टता की दिशा में राह दिखाती है। यह किताब न केवल तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देती है, बल्कि मानसिकता और व्यवहार के महत्व को भी उजागर करती है। यह बताती है कि शेयर मार्केट क्या है (what is share market in hindi) और बाजार के अंदर कैसे संयंत्रित और स्थिर मन वाले व्यक्ति ही वास्तविक उत्पादक और सफल ट्रेडर बन सकते हैं। “ट्रेडिंग इन द ज़ोन” न केवल एक ट्रेडर की बड़ी आवश्यकता है, बल्कि यह उसे एक सशक्त और स्थिर बाजार समझने में मदद करती है।

2. इन्वेस्टिंग के लिए बेंजामिन ग्राहम की किताब
share market kaise sikhe
share market kaise sikhe

“The Intelligent Investor” एक ऐसी किताब है जो निवेशकों को आर्थिक जगत में समझदारी और सही निवेश के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। इसमें बेंजामिन ग्रहाम ने अपने अनुभवों के माध्यम से निवेश के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को समझाया है। यह किताब न केवल निवेश संबंधित तकनीकी ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि यह भविष्य की निवेश योजना बनाने और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए मानसिकता और विचार के महत्व को भी बताती है। इसे पढ़कर, निवेशक अपने निवेश के फैसलों को सही ढंग से सोच सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।

7. शेयर मार्केट से जुड़े ब्लॉग और यू ट्यूब चैनल को फॉलो करे I

share market kaise sikhe यह जानने का एक और बेहतरीन तरीका है और वह है ब्लॉग और यू ट्यूब चैनल I आप इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ अच्छे ब्लॉग और चैनल्स को फॉलो कर सकते है I

यू ट्यूब पर बहुत सारे चैनल्स है जो share market kaise sikhe के बारे में अच्छी जानकारी आपको प्रदान करेंगे I उनमे से कुछ पॉपुलर चैनल है:-

  • pushkar raj thakur 
  • Trading legend f&o
  • The trade room
  • Intraday hunter 

और अगर आप इसी तरह पढ़कर शेयर मार्केट को सीखना चाहते है तो हमारे इस ब्लॉग wealthpre के माध्यम से आप शेयर मार्केट से जुडी हर जानकारी बिलकुल फ्री में सिख सकते है I

 

Ι निष्कर्ष

शेयर मार्केट के क्षेत्र में सीखना एक संघर्षपूर्ण यात्रा है, जिसमे बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है I लेकिन इस सफर से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है I हमारा यह लेख “share market kaise sikhe“(how to learn share market in hindi) आपको एक सटीक मार्गदर्शन प्रदान करती है जो आपको बाजार के उतार-चढाव का सामना करने में मदद करता है I इस सफलता के रास्ते पर, हमें संज्ञान में रखना चाहिए कि प्रत्येक कदम एक नई सीख से भरा है और इसे हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

मै आशा करता हु की हमारे इस लेख “शेयर मार्केट कैसे सीखे” को पढ़कर आपको शेयर बाजार के बारे में जानने में सहायता मिली होगी I इसी प्रकार की स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग से जुडी हुई और भी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग wealthpre  को सब्सक्राइब करे I

Ι अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)

शेयर मार्केट सिखने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए ?

शेयर मार्केट को सिखने के लिए सबसे पहला कदम है इसके बेसिक्स को समझना I और जितना हो सके मार्केट में समय बिताना I क्योकि शेयर मार्केट अनुभव का ही खेल है I अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़े I

क्या शेयर मार्केट में निवेश करना सुरक्षित है ?

शेयर मार्केट में निवेश करना सुरक्षित हो सकता है यदि आपको इसके बारे में अच्छी समझ और अनुभव हो तो I हालाँकि इसमें जोखिम भी होता है पर जिसको इसकी अच्छी समझ हो वह अपने जोखिम को कम करके ज्यादा लाभ कमा सकता है I

शेयर मार्केट को सिखने के लिए क्या करे ?

शेयर मार्केट को सीखने के लिए आप वेबसाइट्स, किताबें, ऑनलाइन कोर्सेज, और वित्तीय सलाहकारों का सहारा ले सकते हैं।

शेयर मार्केट को सिखने में कितना समय लगता है ?

शेयर मार्केट को समझने में समय लगता है, इसमें धैर्य और समर्पण की आवश्यकता होती है। कुछ लोग जल्दी सीख लेते हैं, जबकि दूसरों को यह अधिक समय लगता है।

Leave a comment