Ι परिचय
जैसा की हमें पता है की ट्रेडिंग के कई प्रकार होते है लेकिन आज के इस लेख मे हम स्विंग ट्रेडिंग के बारे में बात करेंगे I अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ी सी भी जानकारी होगी तो आपने स्विंग ट्रेडिंग के बारे में जरूर सुना होगा I आज के इस लेख में हम जानेंगे की स्विंग ट्रेडिंग क्या है?(swing trading in hindi) और उससे जुडी हर विषय पर चर्चा करेंगे I
Ι स्विंग ट्रेडिंग क्या है ?(what is Swing Trading In Hindi)
स्विंग ट्रेडिंग एक इन्वेस्टमेंट जैसी ही ट्रेडिंग है पर ये इन्वेस्टिंग नहीं है I हा पर इसे छोटा इन्वेस्टिंग माना जा सकता है I स्विंग ट्रेडिंग एक ऐसा ट्रेडिंग है जिसमे इंट्राडे के मुकाबले थोड़े बड़े टाइम फ्रेम पर ट्रेडिंग की जाती है I इसमें ट्रेड लेने के बाद इसे कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक और महीनो तक भी होल्ड किया जाता है I
स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) का मुख्य लक्ष्य होता है की निवेशक कुछ दिन या हफ्तों में मार्केट में होनेवाले बदलाव का लाभ उठा सके I फाइनेंशियल मार्केट में स्विंग ट्रेडिंग, एक से कई दिनों के बिच कीमत में आये बदलाव या स्विंग से लाभ प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी है I अक्सर स्विंग ट्रेडिंग की पोजीशन एक दिन की ट्रेडिंग स्थिति से अधिक समय तक रहता है, लेकिन इन्वेस्टमेंट जितना होल्ड नहीं किया जाता है जो की महीनो और वर्षो तक होता है I स्विंग ट्रेडिंग में नुकसान से बचने के लिए अच्छा रिस्क मैनेजमेंट होना चाहिए I मतलब की स्टॉप लॉस का प्रयोग अच्छे से करना चाहिए I अगर ट्रेड लेने के बाद हमारे स्टॉप लोस्स हिट हो जाये तो हमें तुरंत निकल जाना चाहिए I
Ι ट्रेडिंग में स्विंग क्या होता है?
ट्रेडिंग में “स्विंग” का अर्थ होता है शेयर बाजार में एक छोटी सी गिरावट को लेकर निवेश करना I यह तकनीक निवेशकों को शेयरों को खरीदने और बेचने की अनुमति देती है I यह तब काम करती है जब शेयर मार्केट में थोड़े बड़े टाइम फ्रेम पर उतार-चढाव होता है I स्विंग का उद्देशय यह होता है की निवेशक इस उतार-चढाव से शॉर्ट टर्म में लाभ उठा सके I स्विंग ट्रेडिंग का अर्थ होता है कीमतों में बदलाव से लाभ प्राप्त करने की कोशिश करना I
Ι स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करता है ?
अभी तक हमने जाना की स्विंग ट्रेडिंग क्या है ?(swing trading in hindi) आइये अब इसके काम करने के तरीके को समझते है I
1. स्टॉक को चुनना:
स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले एक ट्रेडर का काम होता है किसी अच्छे स्टॉक को चुनना I कोई ऐसा स्टॉक जो की शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न दे सके , और उस स्टॉक में लिक्विडिटी ज्यादा होनी चाहिए I आप इसके लिए टेक्निकल एनालिसिस का सहारा ले सकते हो I
2. उस स्टॉक के चार्ट का एनालिसिस करे:
स्टॉक को चुनने के बाद दूसरा काम जो एक स्विंग ट्रेडर को करना चाहिए वो है उस चार्ट का विश्लेषण I स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) के लिए थोड़े से बड़े चार्ट का विश्लेषण करना बहुत जरुरी होता है I इसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस की सहायता लेनी चाहिए I टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद आपको एक निश्चित कन्फोर्मशन मिल जाती है की मार्केट किस दिशा में जा सकता है I टेक्निकल एनालिसिस में आपको निचे दी गयी चीज़ो का विश्लेषण जरूर करना चाहिए I
-
ट्रेंड लाइन
-
सपोर्ट और रेजिस्टेंस
-
वॉल्यूम
-
RSI इंडिकेटर
-
मूविंग एवरेज
-
कंपनी से जुड़े न्यूज आर्टिकल
3. अपनी एंट्री और एग्जिट सेट करे:
अब बरी है आप को अपने एंट्री के जगह को चुनने की हमेशा ध्यान दे की जब आपका सेट-अप बने तभी एंट्री ले और अपने रिस्क रिवॉर्ड के हिसाब से स्टॉप लॉस भी लगाए I स्टॉप लॉस लगाना बहुत ही जरुरी काम है क्योकि हमें पता है की हमारी एनालिसिस हर बार तो सही हो नहीं सकती I इसलिए हमें अपने जोखिम के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए I हमें बस इस बात पर ध्यान देना चाहिए की हमारा जोखिम हमारे लाभ से बड़ा न हो I
Ι स्विंग ट्रेडिंग का उद्देश्य
स्विंग ट्रेडिंग एक ऐसा ट्रेडिंग है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टॉक को कुछ समय के भीतर खरीदना या बेचना होता है और इससे लाभ कमाया जाता है I स्विंग ट्रेडर अक्सर ऐसे शेयरों को खोजने की कोशिश करते है जो की उन्हें शॉर्ट टर्म में मूवमेंट करते है और उनमे लिक्विडिटी ज्यादा होती है I और वह ट्रेड की शुरुआत में ट्रेड में प्रवेश कर जाता है I हालाँकि स्विंग ट्रेडिंग या और भी किसी ट्रेडिंग में ट्रेडर की प्राथमिकता यही होती है की अगर उसे अपने इन्वेस्टमेंट पर एक अच्छी रिटर्न मिल रही हो तो वो ट्रेड को और ज्यादा देर तक होल्ड न करे क्योकि मार्केट कभी भी रिवर्स हो सकती है I और आपका सारा प्रॉफिट लॉस में बदल सकता है I
स्विंग ट्रेडर्स अपनी पोजीशन को कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह तक भी होल्ड कर सकते है I और प्रॉफिट दिखने पर वह निकल सकते है I स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) कई प्रकार का होता है I
1. पैटर्न बेस्ड स्विंग ट्रेडिंग:
पैटर्न बेस्ड स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) में ट्रेडर अक्सर जिस स्टॉक में ट्रेड करना चाहते है उसके चार्ट को एनालाइज करते है और उनमे बनने वाले कुछ महत्वपूर्ण पैटर्न को ढूंढते है I और उसके हिसाब से अपनी एंट्री और एग्जिट को तय करते है I शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करते है और खास कर बड़े टाइम फ्रेम पर जिस पर स्विंग ट्रेडिंग होती है I क्योकि ऐसा माना जाता है की बड़े टाइम फ्रेम पर बड़े लोग पैसा लगाते है I
2. तकनीक आधारित स्विंग ट्रेडिंग:
इस तकनीक में ट्रेडर्स जिस चीज़ पर ज्यादा ध्यान देते है वो है टेक्निकल एनालिसिस I इस तकनीक में स्विंग ट्रेडर्स तकनिकी विश्लेषण का सहारा लेते है I वे टेक्निकल एनालिसिस में सपोर्ट और रेजिस्टेंस, ट्रेंड लाइन, बैकऑउट और ब्रेकडाउन, मूविंग एवरेज और अन्य प्रकार के इंडिकेटर का प्रयोग करके एनालिसिस करते है I
3. फंडामेंटल आधारित स्विंग ट्रेडिंग:
फंडामेंटल आधारित स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडर्स जिस भी कंपनी के स्टॉक को चुनते है वे उसका फंडामेंटल एनालिसिस करते है I इस तकनीक में, निवेशक विभिन्न आर्थिक और कंपनी के अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करते हैं ताकि वे शेयरों में निवेश करने के लिए सही कंपनी का चयन कर सकें। swing trading meaning in hindi
Ι स्विंग ट्रेडिंग के लाभ
1. कम समय की लागत:
स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) में आपके समय का काफी बचत होता है I हालाँकि स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) की पोजीशन को आप चाहे तो महीनो तक होल्ड कर के रख सकते है लेकिन इसका बड़ा फायदा यह है की आप जब चाहे प्रॉफिट में मार्केट से निकल सकते है I स्विंग ट्रेडिंग में निवेशकों को शेयरों को छोटे-मध्यम समय के लिए होल्ड करने की जरूरत होती है, जिससे उन्हें बाजार में लंबे समय तक नहीं रहना पड़ता है।
2. शार्ट टर्म में भी मुनाफा:
स्विंग ट्रेडिंग का एक सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें लॉन्ग टर्म में ट्रेडिंग तो होती ही है, लेकिन अगर आपको शार्ट टर्म में पर्याप्त प्रॉफिट लेकर भी मार्केट से निकल सकते हो I स्विंग ट्रेडिंग में आप शार्ट टर्म में आने वाले बड़े-बड़े मूवमेंट को भी पकड़ सकते है I
3. तकनिकी और आर्थिक आकड़ो का उपयोग:
स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) में ट्रेडर टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करते है जो की उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है I
Ι स्विंग ट्रेडिंग के नुकसान
1. अतिरिक्त तकनिकी ज्ञान की आवश्यकता:
स्विंग ट्रेडिंग में सफल होने के लिए एक ट्रेडर को टेक्निकल एनालिसिस के साथ-साथ कुछ और तरह की की एनालिसिस को सीखना पड़ता है जैसे की फ़ण्डामेंटल एनालिसिस I हालाँकि निवेशकों को शॉर्ट टर्म में उतार-चढाव को समझने और उस पर काम करने के लिए उसे अतिरिक्त तकनिकी विश्लेषण की आवश्यकता होती है I
2. शॉर्ट टर्म पर ज्यादा ध्यान देना:
कई बार ऐसा होता है की स्विंग ट्रेडर शॉर्ट टर्म में इतना व्यस्त हो जाते है की वे लॉन्ग टर्म के बड़े-बड़े मूव को मिस कर देते है I जबकि हमें स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) में दोने ही टर्म पर बराबर ध्यान देना चाहिए I
3. ओवरनाइट का खतरा:
स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) में सबसे बड़ा नुकसान यह होता है की इसमें हमारी पोजीशन होल्ड होती है जिससे की वीकेंड यानि की मार्केट के बंद होने के दौरान उस स्टॉक या इंडेक्स से जुडी कोई भी न्यूज का हमारे ट्रेड पर नेगेटिव और पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है I
Ι निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना की स्विंग ट्रेडिंग क्या है(what is swing trading in hindi) और इससे जुडी लगभग हर बातो पर चर्चा किया I स्विंग ट्रेडिंग मौजूदा समय की ट्रेडिंग में एक बहुत ही प्रचलित और आकर्षिक ट्रेडिंग का प्रकार है I इससे निवेशकों कम समय में बड़ा लाभ मिल सकता है I इससे ट्रेडर शॉर्ट टर्म में होने वाले उतार-चढाव से लाभ उठा सकते है I ये भी सच है की इसमें जोखिम भी होता है, लेकिन संवेदनशीलता और सही तकनिकी ज्ञान के साथ स्विंग ट्रेडिंग में हम अपने जोखिम को नियंत्रित करके अपने लाभ को बढ़ा सकते है I
मै आशा करता हु की ऊपर दी गयी जानकारी से आपको स्विंग ट्रेडिंग(swing trading in hindi) के बारे में जानने में सहायता मिली होगी इसी प्रकार के और भी शेयर मार्केट से जुडी हुई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग wealthpre को सब्सक्राइब करे I
Ι अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ’s)
स्विंग ट्रेडिंग क्या है ?
स्विंग ट्रेडिंग एक ऐसी ट्रेडिंग तकनीक है जिसमे आप अपने ट्रेड को एक से ज्यादा दिनों तक और हफ्तों तक भी होल्ड कर सकते है I इसमें ट्रेडर्स शार्ट टर्म में होने वाले उतार-चढाव से लाभ कमाते है I
स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करती है ?
स्विंग ट्रेडिंग में ट्रेडर्स शॉर्ट टर्म में आने वाले उतार-चढाव पर शेयर्स को खरीदते और बेचते है I
क्या स्विंग ट्रेडिंग सुरक्षित है ?
और प्रकार की ट्रेडिंग की तरह स्विंग ट्रेडिंग में भी जोखिम होता है लेकिन अनुभव, धैर्य और अच्छे ज्ञान के माध्यम से आप इसके जोखिम को कम करके अपने लाभ को बढ़ा सकते है I